श्री माथुरवैश्य जनहित परिषद द्वारा रविवार, दिनांक 17/02/2019 को माथुरवैश्य भवन में पुलवामा में आतंकियों द्वारा कायराना हरकत के तहत भारत मां के 40वीर सपूतों की शहादत के लिए एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री रामेश्वर दयालजी गुप्ता ने की। सभा की शुरुआत परिषद मंत्री श्री महेंद्र गुप्ता ने की। परिषद उपाध्यक्ष श्री सतीश गुप्ता को मंचासीन किया गया। मंच संचालन परिषद पूर्व सभापति श्री नाथूरामजी गुप्ता ने किया। सभा में सभी उपस्थित लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना प्रफुल्लित हो रही थी। उपस्थित सदस्यों में परिषद के पूर्व मंत्री श्री वीरेंद्रजी (सी. ए.) श्री राजेन्द्रजी (कपूर वाले), श्री राजीवजी, श्री श्याम बाबू (बाटा), श्री सुभाषज, श्री दिनेश गोलश, श्री अनूपजी, श्रीमती सरलाजी, श्रीमती सरिताजी, श्री सुरेशजी, श्री अनुपम लालजी ने अपने ओजस्वी वक्तव्य रखे। सभा के दौरान एक प्रस्ताव पारित किया गया ‘श्री माथुरवैश्य जनहित परिषद की दिनांक 17/02/2019 की यह श्रद्धांजलि सभा14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हमले की तीव्र भर्त्सना करती है एवं हमले में शहीद हुए सभी वीर जवानों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है तथा परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करती है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे एवं शोक संतप्त परिवारों को इस महान दुःख को सहने की शक्ति दे साथ ही देश के जवानों को इस घटना का तीव्र बदला लेने हेतु प्रेरित करे’। तत्पश्चात दो मिनट का मौन पालन किया गया। राष्ट्रीय गान गाया गया। फिर उपस्थित लोगों ने वीर जवानों को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात सभी लोगों ने कैंडल मार्च निकाला साथ में तिरंगा झंडा एवं प्लेकरड थे जिनमें शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई थी। अंत में कैंडल मार्च भवन के मुख्यद्वार पर शहीदों की स्मृति में बनाए गए स्मारक पर मोमबत्तियां जलाकर शहीदों के अमर जीवन की कामना की गई। सभा में पोस्ता थाना के एडिशनल ओ. सी. श्री मनोज दत्त की उपस्थिति उल्लेखनीय थी।